वाराणसी
सारंगनाथ मंदिर में चैन स्नैचिंग करने वाली एक महिला गिरफ्तार
वाराणसी| स्थानीय थाना अंतर्गत सारंगनाथ मंदिर में चैन स्नैचिंग करने वाली एक महिला गिरफ्तार। घटना के संबंध में एसआई सोमन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला सुनीता पत्नी सुरेश, बजरंग नगर सिंधोरा, वाराणसी की रहने वाली है जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है। यह चैन स्नैचिंग कर भागने के फिराक में थी, शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया तो इसके पास से एक सोने का चेन बरामद हुआ। पूछताछ में जानकारी मिली की अन्य कई शहरों में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दे चुकी है। सारनाथ थाने में महिला के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाले टीम में एसआई सोमन कुमार, कांस्टेबल रिचा, एवं अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे।
Continue Reading