पूर्वांचल
सामाजिक समरसता दिवस पर संगोष्ठी संपन्न
मीरजापुर। सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर मीरजापुर नगर में एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर के गणमान्य व्यक्तियों और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने अपने उद्बोधन में सामाजिक समरसता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज में समानता और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना ही सच्चे लोकतंत्र की नींव है।
विशिष्ट अतिथि प्रांत प्रवासी कार्तिकेय पति त्रिपाठी (प्रांत सहमंत्री, अभाविप) ने सामाजिक समरसता को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग बताते हुए युवाओं से समाज में समरसता का संदेश फैलाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जिला संयोजक अतुल गुप्ता, जिला संगठन मंत्री सागर, विभाग संयोजक श्रेयांश, और जिला सोशल मीडिया संयोजक विदित समेत अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने सामाजिक एकता के महत्व और इसकी आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान और धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के नागरिक उपस्थित रहे।