जौनपुर
सामाजिक समरसता और कंबल वितरण समारोह संपन्न

जौनपुर। जनपद के बरसठी क्षेत्र के बनकट गांव में रविवार को सामाजिक समरसता एवं कंबल वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ग्राम प्रधान बिंदु देवी पत्नी प्रदीप कुमार द्वारा 300 कंबल जरुरतमंद लोगों को वितरित किए गए।
समारोह के मुख्यातिथि सागर आई.ए.एस. अकादमी के निदेशक ओम प्रकाश शुक्ला तथा विशिष्ट अतिथि चंद्रा ई.एन.टी. के संचालक डॉ. राजेश कुमार ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया।
मुख्यातिथि ओम प्रकाश शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में जाति-पाति की भावना से ऊपर उठकर सभी धर्म और समुदायों के बीच सहयोग और एकता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रबुद्धजनों को साथ लेकर आगे बढ़ने से हम अपने विकास की दिशा में बड़ी कामयाबी हासिल कर सकते हैं।
इस समारोह की अध्यक्षता राज्य विधि सलाहकार इंद्र देव ने की। कार्यक्रम के शुरुआत में सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र व माल्यार्पण के माध्यम से किया गया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान अर्जुन यादव, रविंद्र यादव, मिलन सिंह, प्रमोद सिंह, सुभाष सिंह, राकेश, सुरेश गौतम, सचिव अमित सिंह, पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे। समारोह का सफल संचालन प्रधान राकेश बिंद ने किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार और आकाश कुमार ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।