Connect with us

गाजीपुर

सादात: रेलवे स्टेशन के पास बढ़ी असामाजिक गतिविधियां, छात्र-छात्राएं परेशान

Published

on

गाजीपुर। जनपद के सादात रेलवे स्टेशन के उत्तरी केबिन के पास असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों ने छात्राओं और छात्रों को परेशान कर रखा है। शुक्रवार को छात्रों के दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया, वहीं मनचलों द्वारा स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं पर फब्तियां कसने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं।

स्थानीय लोगों और अभिभावकों की शिकायत के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। पुलिस को मामले की सूचना दी गई, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही असामाजिक तत्व मौके से भाग निकले।

बापू इंटर कॉलेज और समता इंटर कॉलेज के प्रबंधकों ने भी इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। बापू इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुशील कुमार सिंह ने विशेष रूप से छुट्टी के समय पुलिस बल की तैनाती की आवश्यकता पर जोर दिया है, ताकि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

स्थानीय लोग और अभिभावक रेलवे स्टेशन के आसपास बढ़ती असुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाए जाने की उम्मीद कर रहे हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa