गाजीपुर
सादात टाउन की सड़क बनी मुसीबत, अधूरे निर्माण से जनजीवन अस्त-व्यस्त

सादात (गाजीपुर)। सैदपुर-मरदह को जोड़ने वाला 124 D मार्ग सादात टाउन के बीचोंबीच इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। सड़क निर्माण का काम लंबे समय से अधर में लटका हुआ है, जिसके चलते जगह-जगह खुदाई, मिट्टी के ढेर और अधूरी नालियों ने आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दिया है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कार्यदायी संस्था निर्माण कार्य को बिना किसी ठोस योजना और अनुशासन के कर रही है। नालियों की खुदाई तो कर दी गई, लेकिन उन्हें दुरुस्त नहीं किया गया। सड़क किनारे फैली मिट्टी के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। साथ ही, भारी ट्रैफिक और भीड़भाड़ के बीच यह मार्ग अब दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है।
सादात टाउन व्यवसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जहाँ प्रतिदिन सैकड़ों वाहन, कारोबारी और छात्र-छात्राएँ गुजरते हैं। टाउन में डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, बीआरसी, ब्लॉक कार्यालय, थाना परिसर, रेलवे स्टेशन और कृष्ण सुदामा पीजी कॉलेज जैसे प्रमुख संस्थान हैं। अधूरे निर्माण के चलते छात्र, शिक्षक, व्यापारी और आमजन सभी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाए, ताकि जनजीवन सामान्य हो सके। लोगों का कहना है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन किया जाएगा।