वाराणसी
सात विभागों के 21 कर्मचारी गैरहाजिर, वेतन पर लगी रोक

वाराणसी। जिले के सीडीओ हिमांशु नागपाल की सख्ती अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है। मंगलवार को विकास भवन में अचानक निरीक्षण कर उन्होंने 7 अलग-अलग विभागों के 21 कर्मचारियों की गैरहाजिरी पकड़ी, जिन पर तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया गया।
निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के 2, सहकारिता के 2, ग्रामीण अभियंत्रण के 3, अर्थ एवं संख्या विभाग के 4, पंचायती राज के 5, समाज कल्याण के 4 और पशुपालन विभाग के 1 कर्मचारी अपनी सीटों से नदारद पाए गए। सीडीओ ने इसे घोर लापरवाही बताते हुए संबंधित कर्मचारियों को अपने-अपने विभाग प्रमुखों को स्पष्टीकरण सौंपने का निर्देश दिया है।
सीडीओ नागपाल ने कहा कि माह के अंतिम दिनों में कार्यभार अधिक होता है, ऐसे में कर्मचारियों की अनुपस्थिति आम नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बनती है। उन्होंने यह भी कहा कि फाइलें क्रमबद्ध और स्वच्छ तरीके से रखी जाएं ताकि कार्यालय की कार्यप्रणाली बाधित न हो।
निरीक्षण के दौरान विकास भवन की सीढ़ियों पर पान-गुटखा की पीक देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि ऐसे कर्मचारियों पर पेनाल्टी लगाई जाए जो परिसर को गंदा करते हैं। इसके अलावा कार्यालय के शौचालयों की भी समीक्षा की गई और टूटे यूरिनल को तुरंत ठीक कराने का आदेश नाजीर को दिया गया।
सीडीओ ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यालय में अनिवार्य रूप से अपने ID कार्ड के साथ आएं और जिनके पास ID कार्ड नहीं है, वे तत्काल उसे बनवा लें। यह कार्रवाई जिले में अनुशासन और कार्यसंस्कृति बहाल करने की दिशा में एक सख्त लेकिन जरूरी कदम माना जा रहा है।