गाजीपुर
सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ, कलश यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

गाजीपुर। जिले के दुल्लहपुर क्षेत्र के गंगवा महादेव मंदिर जमसड़ा में सात दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार को भक्तों की आस्था से सराबोर जल कलश यात्रा के साथ हुआ। महंत महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 मंगल दास महाराज के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। भक्तों के हाथों में जल कलश और धर्म ध्वज के साथ हर-हर महादेव के जयकारे पूरे क्षेत्र को भक्ति में डुबोते रहे। कलश यात्रा में आकर्षण का केंद्र हाथी और घोड़े भी रहे, जिन्हें यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व महंत महामंडलेश्वर मंगल दास महाराज ने तिलक और चंदन अर्पित कर विधिवत पूजन किया।
कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर सोनहरा माइनर और समीपवर्ती बड़ी नहर होते हुए धुम्मनीबारी स्थित खटिया बाबा कुटी के पोखरे तक पहुंची, जहां से कलश में जल भरकर पुनः मंदिर परिसर लौटकर यात्रा का समापन हुआ। महंत महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 मंगल दास महाराज ने कहा कि जन कल्याण के लिए ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन आवश्यक है। इससे न केवल पर्यावरण की शुद्धि होती है, बल्कि धर्म के प्रति श्रद्धा भी बढ़ती है। रुद्र महायज्ञ के आयोजन से भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त होती है और भक्तों के मन में मौजूद नकारात्मक विचारों का शमन होता है।
उन्होंने बताया कि भगवान शिव के अनेक नामों में रुद्र भी एक नाम है, इस यज्ञ के आयोजन से मानसिक तनाव और चिंता में कमी आती है। प्रति वर्ष की भांति इस बार भी श्रावण मास के आगमन से पूर्व भगवान शिव को समर्पित इस महायज्ञ का आयोजन किया गया है।