Connect with us

सियासत

सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज, 904 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

Published

on

लोकसभा चुनाव 2024 के छह चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। आज सातवें चरण के लिए आठ राज्यों की 57 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह सात बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू होगी। यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तब भी आप आधार कार्ड, पैन कार्ड,राशन कार्ड या फिर कोई ऐसा पहचान पत्र जो आपकी नागरिकता सिद्ध करता हो उसके माध्यम से आप मतदान कर सकते हैं।

सातवें चरण के 57 लोकसभा केंद्रों में कुल 904 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, कंगना रनौत, मनीष तिवारी, पवन सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, मीसा भारती, रविशंकर प्रसाद और हरसिमरत कौर बादल जैसी हस्तियां की किस्मत का फैसला होगा।

सातवें चरण में लगभग 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिलाएं और 3,574 थर्ड जेंडर मतदाता सहित 10.06 करोड़ से अधिक नागरिक मतदान करने के पात्र हैं। शनिवार को होने वाले मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुई मैराथन मतदान प्रक्रिया का समापन हो जाएगा। अबतक 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। मतगणना 4 जून को होगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa