Connect with us

अपराध

साड़ी बनाने वाले कारखाने में आग लगने से 4 मृत

Published

on

अशफाक नगर कॉलोनी की घटना, मौके पर अफरा-तफरी
मुख्यमंत्री ने मृतकों को मुआवजा देने का किया ऐलान

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| वाराणसी मोहल्ला अशफ़ाक़ नगर में एक साड़ी फिनिशिंग का कार्य करने वाले कमरे में खाना बनाते हुए सुबह लगभग 11:30 – 11:45 पर आग लग गई जिससे अंदर ही बिजली के तारों में आग लग गई। इससे कमरे के अंदर कार्य करने वाले 4 लोग घिर गए और बाहर नहीं निकल पाये।

मोहल्ले वालों ने संकरी गली में स्थित कमरे में पानी डाल कर आग बुझाई और गैस सिलेंडर बाहर सुरक्षित निकाल लिया। आग किसी और घर मे नहीं पहुंची। संकरी गली में आमने सामने कई घर हैं। आग में घिरे चारों व्यक्तियों की दुःखद मृत्यु अंदर ही कमरे में आग बुझने से पहले ही हो गई। जानकारी होते ही वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौके पर पहुंचे पर उनके और फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले मोहल्ले वालों ने तत्परता से आग बुझा ली थी।

साड़ी फिनिशिंग के 12 फुट × 10 फुट के कमरे में साड़ी, फोम, फिनिशिंग सामग्री रखी थी जो सिंथेटिक थी और जिससे आग कमरे में तेजी से फैल गयी और आग रोकने के प्रयास में चारों लोग निकल ही नहीं पाए।

Advertisement

दुखद घटना में मदनपुर के 45 वर्ष के व्यक्ति उनका 22 वर्ष का पुत्र, अररिया बिहार के रहने वाले 18 वर्ष और 17 वर्ष के दो साड़ी का काम करने वाले लेबर युवक शामिल थे। शाम तक इनका पोस्टमॉर्टेम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सबको आपदा राहत के अंतर्गत 4-4 लाख की समुचित मुआवजा सहायता इन चारों के आश्रित या अभिभावक को जारी करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page