खेल
साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में मारी एंट्री
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
साउथ अफ्रीका ने 11.5 ओवर में अफगानिस्तान को सिर्फ 56 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया। वहीं 57 रन का टारगेट साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 9 विकेट रहते चेज कर लिया और इस तरह से साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया।
इसी के साथ साउथ अफ्रीका अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इस शर्मनाक हार के बाद अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ये पहली बार हुआ है कि जब प्रोटियाज किसी भी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे हो। मैच में साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो मार्को यानसेन रहे जिन्होंने 4 विकेट लेकर अफगानिस्तान की हालत खराब करके रख दी।