Uncategorized
साइबर सेल ने बरामद किए चार गुमशुदा मोबाइल, स्वामियों को सौंपे

मऊ। अपराध और गुमशुदा मोबाइल की तलाश के अभियान के तहत सरायलखंसी व दोहरीघाट थाने की साइबर टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुल चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 70,800 रुपये आंकी गई है।
सरायलखंसी साइबर टीम ने तीन मोबाइल बरामद कर सहादतपुरा, बलिया और पिजड़ा क्षेत्र के मूल स्वामियों को लौटाए, जबकि दोहरीघाट साइबर टीम ने एक मोबाइल बरामद कर भगवानपुर निवासी सत्यम गुप्ता को सुपुर्द किया। मोबाइल वापस पाकर आवेदकों ने पुलिस अधिकारियों व साइबर टीम का आभार जताया।
Continue Reading