मऊ
साइबर फ्रॉड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 30 आरोपी गिरफ्तार

मऊ। ऑनलाइन गेम और सट्टेबाजी के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले 30 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री व क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडेय के नेतृत्व में इस संगठित गिरोह पर कार्रवाई हुई। पुलिस ने भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे लैपटॉप, मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक आदि बरामद किए।
अपराधियों ने फर्जी आईडी पर सिम और बैंक खाते खुलवाकर ऑनलाइन गैम्बलिंग और सट्टेबाजी के माध्यम से करीब 70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। उनका रोजाना का लेनदेन 10-20 लाख रुपये तक था। इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने 10 लैपटॉप, 117 मोबाइल फोन, 161 एटीएम कार्ड, 125 पासबुक, 129 सिम कार्ड और अन्य उपकरण जब्त किए। गिरफ्तार अपराधियों में बिहार, छत्तीसगढ़, और उत्तर प्रदेश के लोग शामिल हैं। इन अपराधियों का तरीका बेहद शातिर था, जिससे वे गरीब और बेरोजगार लोगों को फंसाते थे।