मऊ
साइबर पुलिस ने गलती से भेजी गयी रकम करायी वापस
मऊ। थाना सरायलखन्सी की साइबर पुलिस टीम ने यूपीआई के माध्यम से अन्जान व्यक्ति के खाते में गलती से भेजी गई 2800 रुपये की धनराशि को वापस दिलाने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
पीड़ित शंकर भाष्कर पुत्र बालेश्वर राम, निवासी बीबीपुर बगली पिंजड़ा, थाना सरायलखन्सी, मऊ ने साइबर ठगी के माध्यम से अपनी राशि खो दी थी, लेकिन थाना सरायलखन्सी की टीम ने अथक प्रयास करके पूरी रकम उनके खाते में वापस कर दी।
आवेदक ने उच्च अधिकारियों और थाना सरायलखन्सी के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। साइबर अपराध किसी भी व्यक्ति के साथ कहीं भी घटित हो सकता है, इसलिए जागरूक रहना बहुत जरूरी है ताकि इससे बचा जा सके।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री शैलेष सिंह, निरीक्षक अपराध श्री हरेन्द्र सिंह, उ.नि. नयन कुमार वर्नवाल, म.उ.नि. अंशी शुक्ला, क.आ. आशीष द्विवेदी और म.आ. शिखा तिवारी शामिल थे।