वाराणसी
साइबर ठगों ने ट्रेडिंग ऐप के बहाने उड़ाए 15 लाख, एफआईआर दर्ज

वाराणसी। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठगों ने शिवपुर थाना क्षेत्र के वरुणा एंकलेव निवासी विश्वप्रताप सिंह से 15 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
विश्वप्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि 22 अगस्त को मुंबई से खुद को ट्रेडिंग कंपनी की प्रतिनिधि बताने वाली अनन्या मेहता ने व्हाट्सएप पर उनसे संपर्क किया। उसने बल्क ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट योजना के बारे में बताते हुए 10 से 25 प्रतिशत तक रिटर्न का लालच दिया। इसके बाद उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें 136 सदस्य थे।
शुरुआत में सिंह ने 5 लाख रुपये का निवेश किया और 52,260 रुपये का लाभ दिखाया गया। मुनाफा देखकर उन्होंने भरोसा किया और अनन्या मेहता के कहने पर 15 लाख रुपये का निवेश कर दिया। लेकिन इसके बाद पैसे लौटाए नहीं गए।
साइबर क्राइम थाने के इंस्पेक्टर गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।