वाराणसी
साइबर ठगी के आरोपियों को मिली जमानत

वाराणसी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की अदालत ने साइबर ठगी के आरोपी शनि मौर्या, विकास सिंह, शिवम सिंह कुशवाहा, रंजीत, विजय प्रताप चौहान, पंकज कुमार, प्रदीप कुमार, शुभम कुमार गौरव, सोनू एवं सत्यम विश्वकर्मा को 25-25 हजार की दो जमानतें और बंधपत्र पर रिहा करने का आदेश दिया।
तेलियाबाग और शिवपुरवा में साइबर ठगों के पांच अड्डों पर एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी और एसीपी साइबर क्राइम विदुष सक्सेना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक साथ छापा मारा था। तेलियाबाग में तीन मंजिला मकान के दूसरे तल पर संचालित सेंटर पर साइबर ठगों को भनक लगते ही सभी भाग निकले। वहीं शिवपुरवा में संतूर होटल के पास स्थित मकान में संचालित सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा और कई लोगों को हिरासत में लिया।
पुलिस ने मौके से लैपटॉप, मोबाइल और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे। इसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया था।