आजमगढ़
साइबर क्राइम सेल की तत्परता से पीड़िता के खाते में वापस हुआ पैसा
आजमगढ़। थाना तरवां में साइबर फ्रॉड के तहत 27,495 रुपये आवेदिका को वापस कराए गए। घटना के अनुसार, 21 जनवरी 2025 को शिखा जायसवाल नामक महिला को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उनके पिता के खाते में 3 हजार रुपये जमा किए गए हैं और उसे बदले में 30 हजार रुपये भेजने के लिए कहा। इसके बाद शिखा ने UPI माध्यम से तीन बार में कुल 59,453 रुपये भेज दिए।
शिकायत साइबर हेल्पलाइन और पोर्टल पर दर्ज कराई गई, जिसके बाद साइबर पुलिस ने फ्रॉड किए गए 27,495 रुपये को फ्रीज किया और वापस दिलवाया।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक खातों को फ्रीज किया और आवेदिका के खाते में पैसे वापस कर दिए। आवेदिका ने पुलिस को धन्यवाद व्यक्त किया। इस कार्यवाही में थाना तरवां के प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार और साइबर क्राइम सेल के कांस्टेबल अमित कुमार शामिल थे।
