मऊ
साइबर अपराध से बचाव के लिए एंटी रोमियो टीम की जागरूकता

मऊ। सिंयरही गांव में एंटी रोमियो टीम ने ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक किया। इस दौरान टीम ने बताया कि साइबर अपराधी कई तरह से लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। अनजान कॉल्स, संदिग्ध लिंक और फर्जी मैसेज से बचने की सलाह दी गई।
इसके अलावा बैंक खातों की जानकारी, ओटीपी और पासवर्ड किसी से साझा न करने की चेतावनी भी दी गई। सब इंस्पेक्टर अंशी शुक्ला ने सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की बात की, खासकर महिलाओं और युवाओं को अंजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने में सावधानी बरतने की सलाह दी।
अभियान में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को साइबर अपराध के खतरों से अवगत कराया गया और उन्हें जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया। हेल्पलाइन नंबर 1090 और 112 का उपयोग करने की जानकारी भी दी गई।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और साइबर अपराध से बचने के उपायों को अपनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पुलिस टीम के सदस्य अंशी शुक्ला, पूनम चौरसिया, पूजा विश्वकर्मा, आरती सरोज, प्रिया गोंड सहित अन्य लोग मौजूद थे।