Connect with us

वाराणसी

साइकिल-कार की टक्कर में फैक्ट्री कर्मचारी की मौत

Published

on

वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र में करखियाव एग्रो पार्क के सामने बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। नमकीन फैक्ट्री में काम करने वाले 65 वर्षीय रामप्रकाश विश्वकर्मा की उस समय मौत हो गई जब वह साइकिल से घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि रामपुर निवासी रामप्रकाश काम खत्म कर सड़क पार कर रहे थे, तभी वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनके सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देख बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। गुरुवार रात आठ बजे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद गांव के युवक अंकित सिंह और मनोज गुप्ता ने कार को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। कार के नंबर से पता चला कि वाहन जौनपुर के एक चिकित्सक के नाम पर रजिस्टर्ड है। मृतक रामप्रकाश की कोई संतान नहीं थी। उन्होंने अपने रिश्तेदार की बेटी को गोद लिया था और उसी के साथ रहते थे। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है जबकि पुलिस कार और चालक की तलाश कर रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa