गाजीपुर
सांस्कृतिक एकता मंच ने ‘मातृभूमि’ नाटक से दिया हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश
सिधौना (गाजीपुर)। हर वर्ष की भांति इस बार भी दिवाली के उपलक्ष में ग्रामसभा अमेहता सांस्कृतिक एकता मंच के द्वारा नाटक “मातृभूमि” का जीवंत मंचन दीपावली के उपलक्ष्य में दिन गत रात्रि बजे से श्री कृष्ण भगवान की आरती से प्रारंभ किया गया जिसमें गांव के युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया जैसा कि नाटक का शीर्षक मातृभूमि जो की देशभक्ति पृष्ठभूमि से था जिसमें आतंकवाद का खात्मा साथ ही हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश पहुंचाना था।
इसमें मुख्य पात्र मेजर प्रताप सिंह जो निभा रहें थे तैयब अंसारी और उनकी पत्नी कल्पना वीरेंद्र मौर्या और इस नाटक का नायक अजय सिंह की भूमिका में थे कंचन विश्वकर्मा और इसमें का खलनायक हाफिज सईद आतंकवादियों का सरगना सोनू कन्नौजिया तथा आजाद का अभिनय अरुण यादव निभा रहे थे और इस मंच के संचालक थे शमशेर अंसारी, वीरेंद्र यादव और परशुराम नेताजी।
