Connect with us

गाजीपुर

सांसद सनातन पाण्डेय ने अब्दुल वाजिद को दी श्रद्धांजलि

Published

on

गांव के बच्चों के लिए जिम बनाने का किया वादा

भांवरकोल (गाजीपुर)। बलिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद सनातन पाण्डेय ने फखनपुरा गांव पहुंचकर स्वर्गीय अब्दुल वाजिद के परिजनों से मुलाकात की और अपनी शोक संवेदना प्रकट की। पूर्व ग्राम प्रधान वाजिद साहब के निधन पर उन्होंने उनके कब्र पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

सांसद सनातन पाण्डेय ने वाजिद साहब को याद करते हुए कहा कि वे एक मिलनसार और समाजसेवी व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया और कहा कि कठिन समय में वे हरसंभव सहयोग के लिए उनके साथ हैं।

गांववासियों को संबोधित करते हुए सांसद ने देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “आजकल देश में धर्म के नाम पर गंदी राजनीति की जा रही है, जिससे गंगा-जमुनी तहजीब और भाईचारा प्रभावित हो रहा है। ऐसी राजनीति देश के विकास के लिए हानिकारक है। लेकिन जनता इसे अच्छी तरह समझती है और समय आने पर जवाब देने के लिए तैयार है।”

इसके साथ ही सांसद ने गांव के बच्चों के लिए एक बड़ा जिम बनाने की घोषणा की, जिससे बच्चों को शारीरिक और मानसिक विकास में मदद मिलेगी।

Advertisement

बता दें कि स्वर्गीय अब्दुल वाजिद दो बार ग्राम प्रधान रह चुके हैं और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सचिव के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया था। श्रद्धांजलि सभा के दौरान गांव के जावेद अख्तर, बदरी आलम खान, इरशाद अहमद, मोहम्मद सुहैल, अब्दुल मजीद, नूर नयन खान, अनिरुद्ध राम समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa