Connect with us

चन्दौली

सांसद दर्शना सिंह ने किया पर्यावरण जागरूकता का आह्वान

Published

on

बरहनी ब्लॉक परिसर गूंजा – ‘हर घर एक पेड़’

चंदौली। जनपद के बरहनी ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यसभा सांसद एवं भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह ने अपने कर-कमलों से पौधारोपण कर जनमानस को पर्यावरण-संरक्षण और हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पौधारोपण करना था, बल्कि समाज में प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना और जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से निपटने के लिए सामूहिक चेतना को जाग्रत करना भी था।

Advertisement

सांसद दर्शना सिंह ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा, “वृक्ष केवल छाया और ऑक्सीजन नहीं देते, वे जीवन का आधार हैं। जब हम एक पौधा लगाते हैं, तो हम केवल हरियाली नहीं बढ़ाते, हम जीवन का एक दीप जलाते हैं। आज जब पर्यावरणीय संकट बढ़ रहा है, तब हर नागरिक का यह दायित्व है कि वह कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाए और उसकी देखरेख भी करे। यह केवल अभियान नहीं, हमारी संस्कृति और उत्तरदायित्व का हिस्सा होना चाहिए।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे “एक पेड़, एक जीवन” जैसे अभियानों की सराहना की और कहा कि वृक्षारोपण एक ऐसा पुण्य कार्य है जिसमें आने वाली पीढ़ियों का आशीर्वाद छुपा है।

प्रमुख उपस्थिति (एक पंक्ति में संकलित):
इंद्रजीत बिंद (मंडल अध्यक्ष), श्वेतांक सिंह (खंड विकास अधिकारी – BDO), आशीष सिंह (APO), सियालाल बाबू (लेखाकार), ऋतुराज सिंह (A.D. पंचायत), अरे दुबिंद (AIO – समाज कल्याण), परमानंद (जिला मंत्री), धन्वंतरि पांडेय (पूर्व मंडल अध्यक्ष), संतोष सिंह (पूर्व मंडल अध्यक्ष), विजय शंकर सिंह, जयप्रकाश सिंह, जयप्रकाश उपाध्याय, मोहन राम, तुलसीदास, बड़े तिवारी, अरुण प. भगवती तिवारी, बन बिहारी घरवार, प्रदीप विश्वकर्मा, अजीत सिंह ।

इस अवसर पर नीम, अर्जुन, पीपल, आम, शीशम, बरगद और आंवला जैसे औषधीय एवं पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण वृक्षों का रोपण किया गया। स्थानीय ग्राम पंचायतों, स्वयं सहायता समूहों, स्कूली बच्चों, शिक्षकों, सामाजिक संगठनों और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महिलाएं ‘कलश यात्रा’ के रूप में पौधों के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचीं।

Advertisement

कार्यक्रम के पूर्व “हर घर एक पेड़” और “वृक्ष बचाओ – जीवन बचाओ” जैसे नारों के साथ एक रैली निकाली गई, जिसमें बच्चों ने पोस्टर और रंगोली के माध्यम से संदेश दिया।

सांसद ने यह घोषणा की कि आने वाले 3 महीनों में सैयदराजा विधानसभा के प्रत्येक गाँव में 500 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे, और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को दी जाएगी। साथ ही, उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि प्रत्येक स्कूल और पंचायत भवन में “हरियाली रजिस्टर” बनाया जाए, जिसमें लगाए गए पौधों की संख्या, प्रजाति और संरक्षक का नाम दर्ज हो।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और सामूहिक संकल्प के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित जनों ने यह शपथ ली कि, “हम हर वर्ष कम से कम एक वृक्ष लगाएंगे, उसकी देखभाल करेंगे और अगली पीढ़ियों को एक सुरक्षित, स्वच्छ और हरित वातावरण देने का प्रयास करेंगे।”

सभी आगंतुकों को स्मृति-चिन्ह के रूप में एक-एक पौधा भेंट किया गया ताकि वे इस संदेश को अपने घरों और गांवों तक ले जा सकें।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa