वाराणसी
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में लोगों को रोमांचित किया व्हीलचेयर क्रिकेट

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
व्हीलचेयर दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने खूब जडे़ चौके व छक्के
वाराणसी: दिव्यांगजनों हेतु व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता वाराणसी संसदीय क्षेत्र में हो रही खेलकूद प्रतियोगिता के तहत पहली बार आयोजित हुआ। दिव्यांगजनों ने व्हीलचेयर पर ही बैठकर क्रिकेट मैच का शानदार प्रदर्शन किया, व्हीलचेयर पर से ड्राइव लगाकर कैच लपकते दिव्यांग क्रिकेटरों को देखकर जनमानस रोमांचित हो उठा। व्हीलचेयर क्रिकेट मैच का आयोजन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग वाराणसी व उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से शक्ति एकादश एवं संभव एकादश के बीच खेला गया।
उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय चौरसिया ने दोनों टीमों का परिचय प्राप्त किया तथा टास कराकर मैच का शुभारंभ किया तथा कहा कि खेलकूद के माध्यम से दिव्यांग जनों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है।
राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य दिव्यांग बंधु डॉ उत्तम ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री का विचार है कि दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण का खेलकूद एक प्रमुख माध्यम है इसी को ध्यान में रखकर पहली बार सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के तहत दिव्यांगजनों के बीच व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का सकारात्मक संदेश पूरे देश में जाएगा। डॉ ओझा ने समापन कार्यक्रम में विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व मैच में शामिल सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
शक्ति एकादश व संभव एकादश के बीच व्हीलचेयर क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें शक्ति एकादश ने टाँस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जिसमें उसने 7 विकेट के नुकसान पर कुल 115 रन बनाया। शक्ति एकादश की ओर से खेलते हुए सद्दाम ने 5 चौकों की मदद से सर्वाधिक 30 रनों का योगदान दिया। संभव एकादश की ओर से बोलिंग करते हुए संभव एकादश के कप्तान रूद्रेश सिंह ने 4 ओवरों में 27 रन खर्च करके 3 विकेट लिया। जवाब में खेलते हुए संभव एकादश ने 11 वें ओवर में ही 1 विकेट खोकर मैच को जीत लिया। संभव एकादश के कप्तान रूद्रेश सिंह ने 12 चौकों की मदद से सर्वाधिक 71 रनों का योगदान दिया। शक्ति एकादश की ओर से बोलिंग करते हुए राहुल ने 3 ओवर में 25 रन खर्च करके 1 विकेट प्राप्त किया। संभव एकादश के कप्तान रूद्रेश सिंह को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। अमूल उपाध्याय व आशीष सेठ ने शानदार कंमेंट्री का नजारा पेश किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोवैज्ञानिक डॉ तुलसीदास व डॉ मनोज तिवारी, अंजू कुमारी, संतोष पांडेय, रामबली बिंद, प्रदीप राजभर, प्रदीप सोनी, अशोक यादव, सुबोध राय व अन्य उपस्थित रहें।