Connect with us

वायरल

सहारनपुर: सड़क किनारे मिला सैनिक का खून से लथपथ शव, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Published

on

सहारनपुर। 25 वर्षीय सेना के जवान विक्रांत गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह जम्मू में तैनात थे और हाल ही में चार दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव मुंडीखेड़ी (रामपुर मनिहारान) आए थे। बुधवार रात टहलने निकले विक्रांत का शव गुरुवार सुबह घर से करीब 300 मीटर दूर सड़क किनारे खून से लथपथ मिला।
पुलिस के अनुसार, विक्रांत को सिर और सीने में गोली मारी गई थी। परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले ही विक्रांत ने अपने चचेरे भाई रजत की हत्या के केस में कोर्ट में गवाही दी थी। यह केस सहारनपुर कोर्ट में चल रहा है और विक्रांत इस मामले के अंतिम गवाह थे।विक्रांत की मां के अनुसार, आरोपी देवेंद्र ने उसे गवाही से मुकरने के लिए धमकी दी थी और 4 लाख रुपये देने की पेशकश की थी, जिसे विक्रांत ने ठुकरा दिया। परिजनों ने देवेंद्र पर हत्या का आरोप लगाया है और तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है।
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa