वाराणसी
ससुराल से भागी लुटेरी दुल्हन सहित दो गिरफ्तार
वाराणसी। मध्य प्रदेश पुलिस ने वाराणसी के सारनाथ और शिवपुर क्षेत्र में छापेमारी कर फरार दुल्हन समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद दुल्हन ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर नकदी और जेवरात लेकर फरार होने की साजिश रची थी।
शिवपुर थानाध्यक्ष शिवानंद सिसोदिया के अनुसार, नंदवेल गांव, थाना भौगड़ी, जिला मंदसौर (मध्य प्रदेश) निवासी सत्यनारायण का विवाह पिछले माह चांदमारी की रहने वाली ज्योति से हुआ था। इस शादी की मध्यस्थता सारनाथ के लेढ़ूपुर निवासी अंतिमा और मध्य प्रदेश के रमेश ने की थी। विवाह के बाद ज्योति की विदाई होकर वह ससुराल पहुंची।
आरोप है कि 10 दिसंबर को ज्योति ने सत्यनारायण और उसके परिवार के कुल नौ सदस्यों को नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे सभी अचेत हो गए। इसके बाद वह घर में रखे 50 हजार रुपये नकद और चांदी की पैजनी लेकर फरार हो गई।
घटना के बाद सत्यनारायण ने अपनी पत्नी ज्योति के खिलाफ थाना भौगड़ी, जिला मंदसौर में मुकदमा दर्ज कराया। मामले की जांच के दौरान भौगड़ी थाने के उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह सिसोदिया और कांस्टेबल धर्मेंद्र ने रमेश को हिरासत में लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने शिवपुर के चांदमारी क्षेत्र से ज्योति को उसके घर से तथा सारनाथ के लेढ़ूपुर मोहल्ले से शादी में अहम भूमिका निभाने वाली अंतिमा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, इस मामले में अंतिमा का पति प्रतीक राय फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
