वाराणसी
सर्पदंश से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप, अस्पताल में हंगामा

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के नियार रजला गांव में सर्पदंश से युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आदित्य (21 वर्ष) पुत्र कांताराम रात में चौकी पर सो रहा था, तभी विषैले सर्प ने उसे काट लिया।
परिजन तत्काल उसे धरसौना स्थित एक निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए लेकर पहुँचे, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया और आज सुबह अस्पताल में घंटों हंगामा किया।
सूचना मिलने पर चोलापुर पुलिस मौके पर पहुँची और किसी तरह परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से गांव और अस्पताल परिसर में शोक व आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
Continue Reading