पूर्वांचल
सर्पदंश से मासूम की मौत, डायल करने के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस
मिर्जापुर। जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के बडका थोथा गांव में ढाई साल के मासूम की सर्पदंश से मौत हो गई। बच्चे को समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाई क्योंकि परिजनों द्वारा डायल 108 एंबुलेंस सेवा को बार-बार फोन करने के बावजूद एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी।
जानकारी के अनुसार, अजय कोल का पुत्र आकाश घर के बाहर आंगन में खेल रहा था। उसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया। बालक की रोने की आवाज सुनकर उसकी मां रन्नो देवी तुरंत वहां पहुंचीं और उसे चुप कराने के लिए स्तनपान कराने लगीं। इस दौरान मां भी अचेत हो गईं।
परिजनों ने तुरंत एंबुलेंस सेवा को फोन किया, लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही और बहानेबाजी के कारण एंबुलेंस नहीं आई। ग्राम प्रधान राजेश यादव ने अपनी निजी गाड़ी से बच्चे और उसकी मां को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हलिया पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने तक बच्चे की मौत हो चुकी थी, जबकि मां का समय पर इलाज होने से उनकी स्थिति सामान्य है।
मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. विमल कुमार ने बताया कि अगर बच्चे का समय से इलाज हो जाता तो उसकी जान बच सकती थी। एंबुलेंस सेवा की लापरवाही और समय पर चिकित्सा सुविधा न मिल पाने के कारण यह दुखद घटना घटी है।