गाजीपुर
सरवर नगर में सफाई कर्मी लंबे समय से ड्यूटी से गायब, प्रशासन बेखबर

बायोमेट्रिक सिस्टम का भी सफाई कर्मियों ने निकाला तोड़
गाजीपुर। देवकली विकासखंड के सरवर नगर ग्राम पंचायत का सफाई कर्मी दिनेश यादव लंबे समय से अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित है। इसका क्या कारण है? जिम्मेदार अधिकारी अपनी जवाबदेही से बच रहे हैं।
जयदेश संवाददाता पीयूष सिंह मयंक ने ए.डी.ओ. पंचायत से इसके बारे में जानकारी मांगी, तो उनका कहना था कि उसके न आने का मामला हमारे संज्ञान में है और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लेकिन लंबे अंतराल के बाद सरवर नगर की सफाई व्यवस्था राम भरोसे है। कौन आता है? कितनी सफाई होती है? ऐसे अनुत्तरित सवाल प्रत्येक ग्रामवासी के मन में हैं।
प्रत्येक गांव की सफाई व्यवस्था सफाई कर्मियों के कंधों पर है, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण पिछले दरवाजे से सारा काम मैनेज हो जाता है। सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई करनी है या नहीं करनी है — इन सब गुप्त बातों की जानकारी संबंधित विभाग से ही सफाई कर्मियों को मिल जाती है। ऐसे में वे जुगाड़ लगाकर अपने को सुरक्षित करने में सफल हो जाते हैं।
कुछ समय पूर्व गाजीपुर के पूर्व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बायोमेट्रिक हाजिरी के लिए एक अभियान चलाया था, लेकिन उसका भी तोड़ सफाई कर्मियों ने निकाल लिया था।
पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया था कि बहुत जल्द ही सफाई कर्मियों को उनके मूल स्थान पर भेजने का प्रबंध किया जा रहा है। यह तो राजनीतिक बयानबाजी हो गई, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि सफाई कर्मी अधिकारियों को खुला चैलेंज दे रहा है।
अधिकारी भी दबाव में हैं या फिर उनको भी सफाई कर्मी ने मैनेज कर लिया है। उसकी कार्यशैली देखकर तो यही समझ में आता है। अभी भी सफाई कर्मी ब्लॉकों पर अटैच हैं और ऑफिस का काम कर रहे हैं। यह विडंबना नहीं तो और क्या है?