Connect with us

गाजीपुर

सरदरपुर में शराब की दुकान पर महिलाओं ने जड़ा ताला

Published

on

सादात (गाजीपुर)। कटयां चट्टी के पास स्थित पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय सरदरपुर के निकट मंगलवार को देशी शराब की दुकान खोलने के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं ने शराब की दुकान पर ताला जड़ दिया और सेल्समैन को भागने पर मजबूर कर दिया। वे शराब की दुकान को या तो किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने या पूर्ववर्ती स्थान पर पुनः खोलने की मांग कर रहे थे।

शराब की दुकान का ठेका इस बार एक नए व्यक्ति को मिला था, जिसके बाद उसने दुकान को पुराने स्थान से हटाकर नया स्थान चुना। यह दुकान अब हाईवे पर कटयां चट्टी के निकट और पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय के बिल्कुल पास खुली है, जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त हो गया। प्रदर्शन में शामिल ग्रामवासी जैसे सुनीता, सविता, ममता देवी, मनीषा, और अन्य कई लोगों ने शराब की दुकान को बंद करने का विरोध किया और उसे दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की।

विद्यालय के हेडमास्टर रमेश राय और सहायक अध्यापक अच्छेलाल सिंह यादव ने भी उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजी, जिसमें कहा गया कि शराब की दुकान के पास बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। स्कूल और नवनिर्मित हनुमान मंदिर के पास शराब की दुकान से छात्रों और शिक्षकों को कठिनाई हो सकती है।

सूचना मिलते ही आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर राहुल सरोज ने मौके पर पहुंचकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। अब देखना यह है कि क्या प्रशासन ग्रामीणों की मांग पर विचार करेगा और शराब की दुकान का स्थान बदलने के लिए कदम उठाएगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa