Connect with us

गाजीपुर

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फेल, हरीबल्लमपुर में ओवरहेड टैंक बना शोपीस

Published

on

मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)। केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का सपना अब मोहम्मदाबाद क्षेत्र के हरीबल्लमपुर (अलावलपुर) गांव में अधूरा ही नजर आ रहा है। पांच साल पहले बड़ी उम्मीदों के साथ शुरू की गई इस योजना का लाभ आज तक ग्रामीणों को नहीं मिल पाया है।

गांव में ओवरहेड टैंक का निर्माण और पाइपलाइन बिछाने का कार्य तो पूरा कर दिया गया, साथ ही नलकूप और विद्युत कनेक्शन की भी व्यवस्था की गई। लेकिन जब मोटर पंप से पानी की आपूर्ति शुरू की जाती है, तो पाइपलाइन से जगह-जगह रिसाव होने लगता है, जिससे पानी घरों की टोटियों तक नहीं पहुंच पाता।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ओवरहेड टैंक के निर्माण में गुणवत्ता मानकों का पालन नहीं किया गया। शुरुआत में ही जब टैंक में पानी भरा गया, तो वह रिसने लगा। विभाग और निर्माण संस्था ने मरम्मत तो कराई, लेकिन अब पाइपलाइन जगह-जगह फट चुकी है, जिससे पानी सड़कों पर बह रहा है। हालात ये हैं कि विभाग ने अब तक खोदी गई सड़कों की मरम्मत भी नहीं कराई है।

Advertisement

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव ने बताया कि वह इस समस्या को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। जल निगम और निर्माण संस्था की लापरवाही के कारण योजना का लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पाया है और लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए आज भी तरसना पड़ रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa