अपराध
सरकारी रास्ते पर बन रहा है अवैध मकान,प्रधान ने की शिकायत
रिपोर्ट : विक्की मध्यानी
वाराणसी। शिवपुर थानाक्षेत्र के पश्चिमपुर में सरकारी मुख्य मार्ग को जबरी संजय विष्वकर्मा, गोपाल विष्वकर्मा दशरथ विष्वकर्मा निवासीगण तरना बाजार थाना शिवपुर वाराणसी आदि लोग मकान बनवाकर सरकारी मार्ग को कब्जा करते हुए भवन निर्माण कर रहे है जिसका विरोध ग्रामसभा प्रधान चमाव पश्चिमपुर राकेश पटेल ने किया और क्षेत्रीय लेघपाल सुशील श्रीवास्तव को मौके पर बुलाकर सरकारी रास्ते की नपाई करवाते हुए खुटा गडवाए लेकिन विपक्षी लोग उसको भी उखाड़कर जबरी भवन निर्माण करवाना चालू कर दिए फिर मामले की शिकायत ग्रामसभा पश्चिमपुर के ग्रामसभा प्रधान राकेश पटेल ने उपजिलाधिकारी सदर एवम नायब तशीलदार एवम कानूनगो एवम लेघपाल से किया और साथ ही साथ मामले की जानकारी प्रभारी निरीक्षक शिवपुर को दिया लेकिन हर एक जगह शिकायत होने के बावजूद भी अभी भी अबैध रूप से सरकारी मुख्यमार्ग एवम सरकारी नाली की भूमि को कब्जा करते हुए अबैध रूप से भवन निर्माण कराया जा रहा है और क्षेत्र की जनता के आने जाने एवम खुशहाली करने के लिए ग्रामसभा प्रधान जगह जगह न्याय पाने की गुहार लगा रहा है।