Connect with us

वाराणसी

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से पांच लाख की ठगी, फोटो वायरल करने की धमकी

Published

on

वाराणसी। रामनगर थाने पर अंबेडकर नगर निवासी एक युवती ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पाँच लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि खुद को आईएएस अफसर बताकर आरोपियों ने उसके परिवार को विश्वास में लिया और पाँच लाख रुपये ऐंठ लिए। एवज में फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया गया। जब ठगी का भंडाफोड़ हुआ और रुपये वापस मांगे गए तो साथ में ली गई तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी जाने लगी।

फिलहाल पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों में युवती का दोस्त दीपक, निवासी भभुआ बिहार और उसके दो साथी—खुद को आईएएस अफसर बताने वाला संतोष तथा उसका सहयोगी श्रीधर शामिल हैं।

मेडिकल डिप्लोमा के दौरान हुई थी दोस्ती

पीड़िता ने पुलिस को दी गई एप्लिकेशन में बताया कि वर्ष 2019 में वह वाराणसी के एक इंस्टीट्यूट से मेडिकल डिप्लोमा कर रही थी। इसी दौरान उसकी जान-पहचान दीपक से हुई। धीरे-धीरे दीपक उसके रामनगर स्थित घर आने-जाने लगा और माता-पिता को भी विश्वास में लेने लगा।

बड़े अधिकारियों से संपर्क का झांसा

Advertisement

युवती के अनुसार दीपक ने उसके माता-पिता से कहा कि बड़े अधिकारियों से उसका संपर्क है और वह उसे सरकारी नौकरी दिलवा सकता है। इस दौरान वह संतोष और श्रीधर को भी घर लाया। संतोष ने खुद को बिहार में जिलाधिकारी के पद पर तैनात बताते हुए भरोसा दिलाया कि सरकारी विभाग में नौकरी मिल जाएगी।

अगस्त 2024 तक दिए 5 लाख रुपये

पीड़िता के मुताबिक अगस्त 2024 तक उसके पिता ने दीपक, संतोष और श्रीधर के अकाउंट में यूपीआई और आरटीजीएस के माध्यम से कुल पाँच लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद संतोष ने आबकारी विभाग का एक ज्वाइनिंग लेटर सौंपा। लेकिन जब वह ज्वाइनिंग के लिए पहुँची तो लेटर फर्जी निकला।

रुपये मांगे तो दी धमकी

पीड़िता ने बताया कि जब उसने रुपये वापस मांगे तो दीपक ने पहले टाल-मटोल किया और बाद में दो लाख रुपये और मांगे। शक होने पर जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो दीपक ने धमकी दी कि उसके पास मौजूद तस्वीरें वायरल कर देगा। इस धमकी से वह भयभीत हो गई।

Advertisement

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

रामनगर थाना प्रभारी दुर्गा सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दीपक, संतोष और श्रीधर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 406, 420, 467, 468, 471 और 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page