पूर्वांचल
सरकारी चश्मे से हुआ कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर का निरीक्षण
सुल्तानपुर। गुरुवार को अयोध्या मंडल के कमिश्नर व डिप्टी कमिश्नर ने दौरा किया। इस बीच सरकारी चश्मा लगाकर अधिकारियों का निरिक्षण कराया गया। वही डिप्टी कमिश्नर अजयकांत सैनी ने कलेक्ट्रेट अभिलेखागार में फाइल गायब होने का सवाल किया तो अभिलेखागार के कर्मचारी हैरत में पड़ गए।बताते चलें कि डिप्टी कमिश्नर कलेक्ट्रेट के अभिलेखागार पहुंचे। जहां पर उन्होंने फाइलों के मुआइना के साथ दस्तावेजों की पड़ताल की। डिप्टी कमिश्नर ने जब फाइल गायब होने का सवाल किया तो अभिलेखागार के कर्मचारी हैरत में पड़ गए। कर्मचारी यूनियन के प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारी सुशील त्रिपाठी ने बताया कि यहां फाइल गायब होने की कोई घटना सामने नहीं आई है।

तो वहीं कमिश्नर ने दस्तावेजों की मुआयने के दौरान सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने के निर्देश दिए। तो वहीं मंडल आयुक्त गौरव दयाल गुरुवार को सीधे पीडब्ल्यूडी पहुंचे। जहां पर डीएम कृतिका ज्योत्सना समेत आला अफसरों ने कमिश्नर से मुलाकात की। इसके बाद कमिश्नर गौरव दयाल सीधे कलेक्ट पहुंचे। जहां रिकॉर्ड रूम के साथ उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभी पटल का मुआइना शुरू किया। आवश्यक दिशा निर्देश पटल प्रभारी को दिए।

जिला सूचना अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी ने मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा रखी है। सभी फोटो और वीडियो समेत सारी जानकारी सूचना विभाग के पटल पर मुहैया कराई जाएगी। बहरहाल सरकारी चश्मे से मंडल आयुक्त का मुआइना देखते ही बन रहा था। डिप्टी कमिश्नर ने मीडिया को बताया कि व्यवस्था अच्छी हैं यहां पर लेकिन रिकॉर्ड को हम किस तरह से बेहतर रख सकते हैं इसके लिए डायरेक्शन दिए गए हैं। कलेक्ट्रेट और तहसील में इन्फ्रस्ट्क्चर जो इशूज हैं उस पर चर्चा हुई है। कुछ नई बिल्डिंग का जिला प्रशासन बात कर रहा है उसको हम लोग देख रहे हैं। पार्किंग और अधिवक्ताओं को बेहतर ढंग से बैठाने के लिए भी चर्चा हुई है। इलेक्शन की तैयारियों को लेकर फालोअप हम लगातार कर रहे हैं।
