Connect with us

Uncategorized

सरकारी कर्मचारी कर रहे गरीबों का शोषण

Published

on

प्रतापगढ़। सरकारी योजना गरीबों तक ना पहुंचे इसके लिए सरकारी कर्मचारी गरीबों का शोषण कर रहे है। इसी से पीड़ित रेनू सिंह पिछले 6 दिनों से नगर पंचायत मांधाता ऑफिस के सामने धरने पर बैठी है क्योंकि कुछ ही दिन पहले इनका मकान दैवीय आपदा में टूट गया था परन्तु कुछ ही दिन बाद वही कर्मचारी इनके मकान को अपात्र घोषित कर दिए ताकि किसी भी तरह की क्षतिपूर्ति न मिल सके। रेनू सिंह के पास सर छुपाने के लिए किसी प्रकार का कोई मकान नहीं है। अब रेनू सिंह का साथ देने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता भी धरने में शामिल हो रहे है।

भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी और नगर पंचायत मांधाता के व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सभी लोग रेनू सिंह के साथ धरने में शामिल होकर उनके हक के लिए प्रयासरत हैं। इन सामाजिक संगठनों का कहना है कि सरकार ऐसे कर्मचारी को निलंबित करके कार्यवाही करे और रेनू सिंह को अतिशीघ्र आवास की व्यवस्था नहीं किया जाता है तो मुख्यमंत्री के ऑफिस तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इन भ्रष्टाचारियों के काली करतूतों को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में उजागर करेंगे ताकि गरीब एवं निर्बल लोगों के ऊपर अत्याचार ना हो सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa