वायरल
सरकारी आवास में जिला जज का शव फांसी से लटकता मिला, डीएम व एसपी घटनास्थल पर मौजूद
बदायूं। जिला न्यायालय में तैनात महिला जज ज्योत्सना रॉय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव उनके सरकारी आवास के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। एसएसपी समेत आला अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के जज कॉलोनी की है।
पुलिस के अनुसार मामला प्रथम दृष्टया सुसाइड का लग रहा है। जज के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने अभी सुसाइड नोट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ज्योत्सना राय मूल रूप से मऊ जिले की रहने वाली थीं। वह बदायूं में सिविल जज जूनियर डिवीजन की मुंसिफ मजिस्ट्रेट थीं।
Continue Reading
