Connect with us

चन्दौली

सम्यक महाराज का ऐलान – “जब तक मूर्ति नहीं लगेगी, चैन से नहीं बैठेंगे”

Published

on

संविधान के अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे” : सम्यक महाराज

सकलडीहा (चंदौली)  बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) द्वारा एक भव्य जुलूस और जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत धानापुर चौराहे से हुई, जो आवाजापुर होते हुए डेढ़ावल चौकी, उकनी, वीरमराय होते हुए डॉ. अंबेडकर पार्क तक पहुंचा। यहां बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद सकलडीहा बाजार स्थित डॉ. अंबेडकर चौक पर भी माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

जुलूस के माध्यम से जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में प्रशासन से दो प्रमुख मांगें की गईं पहली, सकलडीहा चौराहे पर गोलंबर बनाकर बाबा साहेब की भव्य प्रतिमा की स्थापना, और दूसरी, चौराहे का नाम “डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक” किए जाने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम पूज्य गुरुपद तत्वदर्शी सम्यक महाराज जी ने कहा कि जब तक बाबा साहेब की मूर्ति नहीं लग जाती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि संविधान को मानने वाले लोग संविधान के अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और अगर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Advertisement

वहीं, एडवोकेट अविनाश कुमार गौतम (हाईकोर्ट प्रयागराज), छात्र नेता सिद्धार्थ प्राण बाहु (सकलडीहा पीजी कॉलेज), तथा ऋषिकेश भारती ने भी बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई।

आजाद समाज पार्टी द्वारा निकाली गई विशाल पदयात्रा और रोड शो रथ, घोड़े और डीजे के साथ सकलडीहा कोर्ट स्थित गुरु रविदास मंदिर प्रांगण तक भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ।

अध्यक्षता: अरविंद कुमार, जिलाध्यक्ष, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), चंदौली
मुख्य अतिथि: गुरुपद तत्वदर्शी सम्यक महाराज
विशिष्ट अतिथि: शनि कुमार राव (जिला संगठन सचिव), शेरु निगम (विधानसभा अध्यक्ष, सकलडीहा), डॉ. जयंत चौधरी (मुगलसराय), अशोक कुमार गौतम (सैयदराजा), डॉ. उमेश भारती
मुख्य वक्ता: चंद्रभास्कर, मंडल उपाध्यक्ष, भीम आर्मी
संचालन: सिद्धार्थ प्राण बाहु, जिला महासचिव

कार्यक्रम के संयोजक अजीत कुमार (प्रधान जी) एवं चंदन कुमार (जिला उपाध्यक्ष) रहे। इस दौरान चेयरमैन कमलेश भारती, सूरज हंटर, अविनाश रावण, गोविंद सेन, राहुल अंबेडकर, मनोज गांधी, नवीन कुमार, आदर्श जाटव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa