चन्दौली
समीक्षा बैठक में बोले आईएफएस अधिकारी – नीति आयोग की पहल से संवर रहा चंदौली

स्वास्थ्य और शिक्षा में चंदौली की बड़ी छलांग
चंदौली। जनपद में 2009 बैच के भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारियों का भ्रमण, निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जनपद के विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अवगत कराया कि चंदौली आकांक्षी जनपद की श्रेणी में आने के बाद नीति आयोग के अनटाइड फंड के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन एवं कौशल विकास के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद को सामान्य जनपदों की श्रेणी में लाने के लिए अधिकारीगण टीम भावना से कार्य कर रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई. के. राय ने बताया कि नीति आयोग से प्राप्त फंड से जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों को अत्याधुनिक मशीनों से लैस किया गया है, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल रहा है। वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सचिन कुमार ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र में मिशन कायाकल्प के अंतर्गत स्मार्ट क्लास, बाउंड्रीवाल, ड्रेस और किताबों की समय से आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा व मनोरंजन की सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। वहीं, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास के माध्यम से कृषि और पशुपालन क्षेत्र में लाभार्थियों को लाभ पहुँचाया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं ने बताया कि आकांक्षी जनपदों की सेंट्रल रैंकिंग में चंदौली 29वें और राज्य स्तर पर तीसरे स्थान पर है, जबकि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनपद ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर आईएफएस अधिकारियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बधाई दी।
निरीक्षण के दौरान छात्रों से की बातचीत, उत्तरों से संतुष्ट होकर की सराहना
बैठक के उपरांत सभी आईएफएस अधिकारियों ने सदर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम नरसिंहपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रों से संवाद कर सवाल पूछे गए, जिनके उत्तरों से संतुष्ट होकर अधिकारियों ने छात्रों की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी नागेन्द्र यादव, उपयुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह, डीआरडीए बृजभान सिंह, डीडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।