मनोरंजन
समितियों में पहुंची यूरिया,बफर स्टॉक से गोदाम फुल:एआर
भदोही। सहकारिता विभाग की कार्य प्रणाली गत सप्ताह से सुर्खियों में है। तहसील व ब्लाक वार कार्यरत समितियों के गोदाम खाली रहने तो खुले बाजारों में क्षमता से अधिक उर्वरक का भंडारण करने वाले सामयिक मौके का फायदा उठाकर 100 रुपये प्रति बोरी अधिक दर पर बिक्री करना किसानों के आर्थिक दोहन का मामला शांत होने का नाम क्यों नहीं ले रहा समझ से बाहर हैं। एआर सहकारिता रामप्रकाश ने स्पष्ट किया कि बृहस्पतिवार को सुबह तक 10 सहकारी समिति पर 180 एमटी यूरिया की अनलोडिंग कराकर वितरित कराई गई और 800 एमटी का बफर स्टॉक गोदाम में है। सावन माह के कारण मिर्जापुर से परिवहन व्यवस्था डांवाडोल होने पर भी विभाग हाथ पीछे नहीं खींचा है। धान रोपाई के बाद किसान प्रथम छिड़काव को विशेष प्राथमिकता देने के साथ सब्सिडी युक्त यूरिया के लिए समिति तक पहुंचते हैं। इफको निर्मित यूरिया का अनलोड भी सीधे समितियों में कराई जा रही है। यूरिया की पूर्ति करने वाली संस्थाएं पुरानी व्यवस्था को दरकिनार कर अब आरटीजीएस पर विश्वास जताती जा रही है। आने वाले समय में भी यूरिया की कमी नहीं होने दी जाएगी। साथ ही किसानों की मांग पर लगभग 1000 एमटी यूरिया की डिमांड भी शासन से कर दी गई है।
