Connect with us

वाराणसी

समाज में अराजकता फैलाने वाले हमारे रडार पर : मोहित अग्रवाल

Published

on

CAA कानून को लेकर कमिश्नर ने कही बड़ी बात

वाराणसी। गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय पर जयदेश न्यूज़ की एंकर सोनाली पटवा से खास बातचीत करते हुए बनारस के नवनियुक्त कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कई मुद्दों पर बातचीत की। ज्ञानवापी प्रकरण और वीवीआईपी मूवमेंट के सवाल के जवाब में मोहित अग्रवाल ने कहा कि, हम लोग सोशल मीडिया के माध्यम से और इंटेलिजेंस के जरिए ऐसे तत्वों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं जो समाज में कोई भी अराजकता पैदा करना चाहते हैं। वह सभी हमारे रडार पर हैं। खासतौर पर ऐसे व्यक्ति जिनका आपराधिक रिकॉर्ड है, जो कट्टरवादी सोच के हैं ऐसे लोगों के ऊपर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है और जहां तक ज्ञानवापी का मुद्दा है तो हम लोग सभी पक्षों से बातचीत भी करेंगे और न्यायालय का जो भी आदेश होगा उसका पालन करेंगे। ऐसे मामले में किसी भी तरह का बयान देने से बचें और न्यायालय के फैसले का सम्मान करें।

CAA कानून को लेकर कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि, CAA कानून को लेकर कोई व्यक्ति गलत बयानी कर रहा है और लोगों को भड़का रहा है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा। यह कानून एक पॉजिटिव कानून है, जिसमें किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी। लेकिन समाज विरोधी तत्व लोगों को भड़का रहे हैं कि नागरिकता चली जाएगी। यह कानून पड़ोसी देशों के उन लोगों के लिए है जो धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होकर भारत में आए हैं और उन्हें नागरिकता देने की बात की है। इसलिए किसी भी वर्ग में किसी भी प्रकार के भय का माहौल नहीं होना चाहिए। इसके लिए हमारे पुलिसकर्मी ऐसे लोगों से संवाद कर उनका भ्रम दूर करेंगे।

बनारस में वीवीआईपी गतिविधि और ट्रैफिक की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि, वीवीआईपी गतिविधि के दौरान हम लोगों की यह योजना है कि, जब भी ऐसी गतिविधि शहर में हो तो जनता को 5 से 6 मिनट से ज्यादा का इंतजार ना करना पड़े। हम 5 से 6 मिनट के अंदर फ्लीट को निकालने का प्रयास करेंगे।

होली और ईद से जुड़ी तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा कि, पिछले वर्ष जिस तरह की तैयारी हुई थी उससे बेहतर इस बार तैयारी की जाएगी। परंपरागत कार्यक्रम होंगे। सड़कों, चौराहों और गली-मोहल्ले में पुलिस आपको अलर्ट दिखाई देगी और विशेष रूप से इस बार महिला पुलिस कर्मियों को भी दायित्व निभाने का अवसर दिया जाएगा।

लोकसभा चुनाव से जुड़ी तैयारी को लेकर कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि, पीएम मोदी का यह संसदीय सीट है। चूंकि देश-विदेश की मीडिया की नजर बनारस पर रहती है तो हम लोगों का प्रयास रहेगा की पूरी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो। इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं।‌ चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है और उन पर नजर रखी जा रही है। जिनके पास लाइसेंसी हथियार है और वह इसका गलत इस्तेमाल करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

बनारस में पूर्व में हुई आतंकी घटनाओं के बारे में उन्होंने बताया कि, ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा जो भी विवाद के बिंदु है उनको विभिन्न धर्मो के लोगों से बातचीत कर हल निकाला जाएगा।

नवनियुक्त कमिश्नर का पूरा इंटरव्यू जयदेश न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर देखें और चैनल को सब्सक्राइब करें

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page