पूर्वांचल
समाज और संगठन हित में कार्य करें युवा : गोपाल सिंह
धीना (चंदौली)। अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय राजपूत संघ की बैठक रविवार को कादिराबाद गांव के मां गायत्री मंदिर परिसर में संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन की मजबूती और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। समाज के लोगों से अपील की गई कि वे देश और समाज के हित में एकजुट होकर एक मंच पर आएं। जिला प्रचारक गोपाल सिंह ने कहा कि क्षत्रिय हमेशा देश और समाज के कल्याण के बारे में सोचते हैं। इसलिए, क्षत्रियों का कर्तव्य है कि वे देश और समाज को सही दिशा और मार्गदर्शन प्रदान करें, जिसके लिए उन्हें एकजुट होना आवश्यक है।
जीत नारायण सिंह ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है। देश व समाज के हित के लिए सबको संगठित होकर चलना होगा। डा. संजय सिंह ने कहा कि राजनीतिक दलों ने हमेशा क्षत्रिय जाति को गुमराह करने का कार्य किया है। समाज के हित में नशे की लत में जकड़े हुए युवा नशे की लत से बाहर निकलकर अपना सहयोग समाज और देश को देने का कार्य करें।
इस मौके परं चंद्रशेखर सिंह, अक्षय सिंह मिंटू, जगदीश सिंह, डबलू सिंह, संजीत सिंह, विक्की सिंह, हिमांशु सिंह, चुन्नू सिंह, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।