गाजीपुर
समाजसेवी हरिप्रसाद ने किया दंगल का उद्घाटन

मरदह (गाजीपुर)। दीपावली के शुभ अवसर पर मरदह ब्लॉक के बेलसड़ी गांव में हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पारंपरिक उत्साह और खेल भावना से ओत-प्रोत इस आयोजन का उद्घाटन मरदह प्रथम से पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी एवं समाजसेवी हरिप्रसाद पाण्डेय ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में पहलवानों ने अपनी शक्ति और कौशल का प्रदर्शन किया, वहीं हजारों दर्शकों की भीड़ ने अखाड़े के चारों ओर तालियों और जयकारों से माहौल को रोमांचित कर दिया।
इसी क्रम में मरदह द्वितीय से पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम नारायण यादव ने भी पहलवानों से हाथ मिलाकर एक अन्य मुकाबले का शुभारंभ किया।
ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित ऐसी दंगल प्रतियोगिताएं न केवल पारंपरिक खेलों को जीवित रखती हैं, बल्कि नई प्रतिभाओं की खोज और उन्हें मंच प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।