गाजीपुर
समाजसेवी ने सड़क निर्माण पर जताई नाराज़गी, एसडीएम को सौंपा पत्रक

ठोस कार्रवाई ना होने पर धरना देने की चेतावनी
रामपुर बलभद्र (गाजीपुर)। जखनियां तहसील क्षेत्र के रामपुर बलभद्र में हो रहे सड़क निर्माण को लेकर समाजसेवी अच्छेलाल यादव ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा पुराने पिच पर ही बोल्डर गिराकर नया निर्माण कराया जा रहा है, जबकि नियम के अनुसार पहले पुरानी सड़क को पूरी तरह से साफ कर नए बोल्डर बिछाकर पिचिंग का कार्य होना चाहिए।
समाजसेवी का कहना है कि इस प्रकार की लापरवाही से सड़क कमजोर बनेगी और कुछ ही समय में टूट-फूट जाएगी। इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने जखनिया के उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को पत्रक सौंपा और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वह धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि मामले की सूचना पीडब्ल्यूडी अभियंता को दे दी गई है। अभियंता की रिपोर्ट आने के बाद यदि गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।