गाजीपुर
समाजसेवी कुंवर रवि प्रताप सिंह के सहयोग से मां दुर्गा मंदिर की रंगाई-पुताई संपन्न

गाजीपुर। ग्राम सभा खेताबपुर स्थित श्री श्री 108 श्री भूमि धरिया दास जी द्वारा निर्मित प्रसिद्ध मां दुर्गा मंदिर की रंगाई-पुताई का कार्य समाजसेवी कुंवर रवि प्रताप सिंह के सहयोग से कराया गया।
दीपावली की व्यस्तता और मजदूरों की कमी के बावजूद दीपावली की सुबह स्वयं समाजसेवी रवि प्रताप सिंह, उनके सहयोगी कौशलेंद्र कुमार पांडे और लवकुश पांडे ने मंदिर की रंगाई-पुताई का कार्य शुरू कराया।
रवि प्रताप सिंह ने बताया कि मंदिर के समीप स्थित जर्जर महादेव मंदिर का पुनर्निर्माण फरवरी माह में शुरू कराया जाएगा। वर्तमान में लखनऊ में “महादेवा कंस्ट्रक्शन” नामक प्रॉपर्टी डीलर के रूप में कार्यरत रवि प्रताप सिंह ने कोविड काल में “मां की रसोई” के माध्यम से प्रतिदिन साढ़े तीन सौ से अधिक लोगों को लगातार 21 दिनों तक भोजन कराया था।
इसके अलावा वे विश्व हिंदू परिषद के विविध कार्यक्रमों में प्रतिवर्ष सक्रिय रूप से सहयोग देते हैं। मंदिर की नई रंगत देखकर ग्रामीणों ने समाजसेवी की इस पहल की सराहना की।
कार्यक्रम में कौशलेंद्र कुमार पांडे, लवकुश पांडे, प्रिंस सिंह, विपुल कुमार यादव, अनिल सिंह, वरिष्ठ सुधाकर पांडे समेत अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे और सहयोग दिया।