राज्य-राजधानी
समस्तीपुर कोर्ट से पांच कुख्यात कैदी फरार, एक पकड़ाया

समस्तीपुर। जिले से बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। समस्तीपुर कोर्ट परिसर से पेशी के दौरान चार कुख्यात कैदी फरार हो गए, जिनमें चर्चित अनिल ज्वेलर्स लूटकांड का मुख्य आरोपी राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर भी शामिल है। पुलिस की तत्परता से एक कैदी नागेंद्र कुमार को मौके पर ही पकड़ लिया गया, लेकिन बाकी चार पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर भाग निकले।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस कैदियों को कोर्ट हाजत में पेशी के लिए लेकर आयी थी। इस दौरान हाजत का गेट खोलते समय सिपाही की चूक से पांचों कैदी हाथ छुड़ाकर भागने लगे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नागेंद्र कुमार को धर दबोचा, लेकिन चार फरार हो गये।
फरार कैदियों में सरायरंजन थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक लूटकांडों में आरोपी अरविंद सहनी, मनीष कुमार और मंजीत कुमार के नाम भी सामने आए हैं। इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
सदर डीएसपी संजय पांडेय ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और कोर्ट परिसर की निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह है कि इतनी सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी आखिर चार कुख्यात कैदी कैसे भागने में सफल हो गए?