गाजीपुर
सभी योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचे : मत्स्य मंत्री

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने रविवार को गाजीपुर जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की और शासन की योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की प्रत्येक महत्वपूर्ण योजना का लाभ समाज के निचले पायदान तक बैठे पात्र व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी पात्र लाभार्थी सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे।
उन्होंने “विकसित भारत, समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश @2047” की रूपरेखा और उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की दिशा में हर क्षेत्र से सार्थक सुझाव अपेक्षित हैं। जब प्रदेश विकसित होगा तभी देश के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। सरकार द्वारा विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म और क्यूआर कोड के माध्यम से आम नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं।
मंत्री ने जनपदवासियों से अपील की कि वे सक्रिय भागीदारी करते हुए क्यूआर कोड स्कैन कर अपने सुझाव दर्ज कराएँ और प्रदेश को विकसित राज्य बनाने में योगदान दें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारीगण एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।