वाराणसी
सभी नालों की सफाई एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करा ली जायेगी-अ0न0आ0
वर्षा ऋतु में लो लैण्ड एरिया में जलभराव की स्थिति होने पर पम्प लगाकर लग निकासी कार्य कराया जाता है
रिपोर्ट - प्रदीप कुमार
वाराणसी। नगर निगम सीमा क्षेत्र अन्तर्गत कुल 96 नालों की सफाई सामान्य अभियन्त्रण विभाग द्वारा करायी जा रही है। जिसमें 10 नालों की सफाई पूर्ण हो चुकी है तथा शेष नालों की सफाई अन्तिम चरण में है। एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करा ली जायेगी। शेष नालों एवं गलीपिटों की सफाई स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है। वर्षा के समय जो जल भराव होता है आधा से एक घन्टा के अन्दर गली पिटों के माध्यम से धीरे-धीरे जल निकासी हो जाती है। वर्षा ऋतु के दौरान नगर निगम क्षेत्र में लो लैण्ड एरिया वाले में जल भराव की स्थिति होने पर पम्प लगाकर लग निकासी कार्य कराया जाता है।
चोक नालियों के सम्बन्ध में नगर आयुक्त द्वारा जल्द ही निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। एक सप्ताह में सभी नालों की सफाई करा ली जायेगी। वर्षा ऋतु के दौरान नगर निगम क्षेत्र में लो लैण्ड एरिया वाले में जल भराव की स्थिति होने पर पम्प लगाकर लग निकासी कार्य कराया जाता है।
Continue Reading
