वाराणसी
सभी को एक पेड़ अपनी माँ के नाम पर अवश्य लगाना चाहिए : प्रभात सिंह मिंटू

वाराणसी। बाबतपुर क्षेत्र के आशा महाविद्यालय में कॉलेज के परिसर तथा मैदान में शनिवार को अपनी माँ आशा सिंह के नाम के बैनर तले आशा एजुकेशनल ग्रुप के सभी अध्यापकों और छात्रों के साथ वाराणसी के प्रमुख शिक्षाविद एवं आशा ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रभात सिंह मिंटू ने अपनी माँ आशा सिंह की याद में उनके नाम से फलदार एवं छायादार पेड़ लगाए।
प्रभात सिंह मिंटू ने कहा कि अपने जीवन काल में सभी को अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और माँ की तरह उसका देखभाल करना चाहिए और समय पर पानी गुड़ाई और खाद आदि का ध्यान समय पर करने पर पेड़ जल्द ही विकसित और मजबूत होता है। मैं हर साल कम से कम पाँच पौधा अवश्य लगाऊंगा और दूसरे लोगों को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित करूँगा जिसके चलते हमे फल और छाया के साथ ही पर्यावरण भी सन्तुलित रहेगा।
इस दौरान आशा ग्रुप के डायरेक्टर डॉ सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि हमारे प्रबंध निदेशक की पहल पर उनके माँ के नाम से पौधरोपण होने पर संस्था के सभी लोग पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी लिए हैं। ये बहुत ही अच्छी बात है कि संस्थान के सदस्यों ने ऐसी पहल की है।
इसी क्रम मे आशा आईटीआई के निदेशक सुशांत सिंह ने कहा कि पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु पौधारोपण करना बहुत जरूरी है।जल ही जीवन है जिसके अंतर्गत पौधारोपण ही सबसे उन्नत साधन है। पेड़ पौधों के माध्यम से ही प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है, पेड़ पौधे ही हमें छाया के साथ-साथ फल फूल प्रदान करते हैं इसलिए उनका संरक्षण करना हम लोगों का परम कर्तव्य है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ऋतुराज त्रिपाठी,दीपक यादव, राजेश चौरसिया, अजय गौड़, साक्षी मिश्रा ,पीयूष पाण्डेय, प्रज्ञा जायसवाल,इत्यादि लोग पौधरोपण मे शामिल रहे।