पूर्वांचल
सभासद हसीब खां के नेतृत्व में एसडीएम को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में सौंपा गया ज्ञापन
ज्ञापन सौंपकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की पत्रावली को अविलंब अग्रसारण करने की मांग की
भदोही। सभासद एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हसीब खां के नेतृत्व में सोमवार को सभासदों ने एसडीएम भान सिंह से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा। जिसमें जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र पत्रावली के अग्रसारण में हो रहे विलंब से उनको अवगत कराया। वहीं पत्रावली अविलंब अग्रसारण करने की मांग की गई।
इस दौरान सभासदों ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा सभी सत्यापन कार्रवाई पूर्ण के उपरांत तहसील कार्यालय पर निस्तारण के लिए जन्म-मृत्यु प्रेषित किया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी तहसील कार्यालय से पत्रावली का अग्रसारण होने में विलंब हो रहा है। जिससे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आनलाइन होना संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनने में विलंब होने के कारण वार्डवासियों में काफी रोष है। जिससे वार्ड की जनता द्वारा सभासदों को परेशान किया जा रहा। जबकि नियमत: 45 दिन में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बन जाना चाहिए। सभासदों ने एसडीएम से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की पत्रावली को अविलंब अग्रसारण करने की मांग की। जिससे जनता को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र समय से उपलब्ध हो सके। एसडीएम भान सिंह ने कहा कि एक वर्ष के अंदर जिसका जन्म हुआ या फिर मृत्यु हो गई है। ऐसे लोगों का प्रमाण पत्र नगर पालिका परिषद बना सकती है। उसके ऊपर के ही प्रमाण पत्र को बनने के लिए पत्रावली को तहसील में भेजें। उन्होंने कहा कि तहसील में प्रतिमाह 30-30 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। आज से 50-50 प्रमाण पत्र बनाए जाने के निर्देश दे दिए जाएंगे। वैसे 150 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का पत्रावली बनकर तैयार है। जब नगर पालिका परिषद से कोई लेने नहीं आ रहा है तो फिर कैसे अग्रसारण किया जाए।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं सभासद पति सेराज अंसारी, संजय यादव, सुफियान अंसारी, मो.अनस अंसारी, लोलारक सरोज, चंद्रेश यादव सिपाही, इसरार अहमद अंसारी, जितेंद्र यादव पियाजु, अबरार अहमद अंसारी व अशरफ अली अंसारी आदि सभासद प्रमुख रूप से मौजूद रहें।