पूर्वांचल
सभासदों ने अध्यक्ष पति और जेठ के द्वारा हस्तक्षेप को लेकर बैठक का बहिष्कार किया
मीरजापुर। आदर्श नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष मिताली जायसवाल ने बोर्ड की बैठक बुलायी थी जहां उपस्थित सभासदों ने बैठक की शुरुआत होते ही बोर्ड की बैठक में उनके पति अवधेश जायसवाल वह जेठ राजेश जायसवाल के बैठक में उपस्थित होने की कड़ी आपत्ति कर दी और कहा कि अभी तक समिति बनाने की मांग पूरी नहीं हुयी और साथ ही अध्यक्ष के जेठ और पति का हस्तक्षेप बंद नहीं हो रहा है विरोध को देखते हुए बोर्ड की बैठक से अध्यक्ष के जेठ और पति बाहर हो गए वहीं नाराज सभासदों के बहुमत वाले एक गुट ने लिखित शिकायत में पति और जेठ के कार्यालय में आने से मना करने का शासनादेश के तहत बहिष्कार पत्र कार्यालय में रिसीव कराया अन्य कुछ सभासदों ने बैठक को आगामी 6 मार्च को रखने की बात कही लेकिन बहुमत में रहे सभासदों ने बहिष्कार करके बोर्ड की बैठक से चले गए।

इसके पहले भी निरंतर बोर्ड की बैठक का सभासद अध्यक्ष के जेठ के ऊपर मनमानी करने का आरोप लगाकर बहिष्कार करते चले आ रहे हैं आरोप लगाया की समिति बनाने की जब भी बैठक में मांग करते है तो अध्यक्ष के द्वारा टालमटोल कर दिया जाता है जिससे सभासद नाराज चल रहे हैं वही बोर्ड की बैठक में सभासदों ने पूर्व में कराए गए कोटेशन के माध्यम से कार्यों का विवरण मांगा उसे भी अध्यक्ष के द्वारा नहीं दिया गया मामले को लेकर अधिशासी अधिकारी सोनल जैन ने कहा कि बोर्ड की बैठक में कुछ सभासदों ने कहा कि बैठक 6 मार्च को बुलाई जाए वही जेठ और पति के हस्तक्षेप से नाराज सभासदों ने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर दिया। बहिष्कार करने वाले सभासदों में प्यारी देवी, राजेश कुमार, ज्योति चौरसिया, अरशद, लाल जी, मैनब बानो, मुन्नी देवी, रही।
