पूर्वांचल
सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, राहुल गांधी की तर्ज पर निकालेंगे न्याय यात्रा

सुल्तानपुर। सोमवार को जिले में सफाई कर्मचारियों ने एकजुट होकर ठेका प्रथा बंद करने की मांग को लेकर मुखर हो गए हैं। सफाई कर्मचारियों ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तर्ज पर सफाई कर्मचारी न्याय यात्रा निकालने की बात कही है। इस मुद्दे को लेकर सोमवार को सफाई कर्मचारियों ने डीएम ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया और एक मांग पत्र डीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सोमवार को प्रदर्शन करते हुए सफाई कर्मी कलेक्ट्रेट पहुंचे।
डीएम के माध्यम से SDM को राष्ट्रीय सफाई आयोग के अध्यक्ष ने 8 सूत्रीय ज्ञापन दिया। महासंघ के अध्यक्ष बब्लू चौधरी टाइगर ने बताया कि दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछली 12 जनवरी को संघ के सदस्यों ने राष्ट्रीय सफाई आयोग के अध्यक्ष को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा था। जिसमें प्रमुख मांग थी कि ठेका प्रथा को समाप्त किया जाए। सफाई कर्मियों को राज्यकर्मियों का दर्जा मिले। लेकिन एक महीना बीत गया अभी तक राष्ट्रीय सफाई आयोग ने दिए गए ज्ञापन पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया हैं। इसलिए मजबूरन आज एक महीना बीत जाने के बाद स्मरण पत्र ज्ञापन के रूप में देना पड़ रहा है।
वहीं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष बबलू चौधरी ने कहा कि अगर जल्द उनकी मांगों पर राष्ट्रीय सफाई आयोग ने ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में पूरे देश में सफाई न्याय यात्रा निकाली जाएगी। सफाई के काम को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन ठेकेदार को कॉन्ट्रेक्ट दे देता है। उसके बाद वो कर्मचारी को नौकरी पर रखने के लिए 5-6 हजार रिश्वत लेता है। साल भर इनका 1200 रुपए ईपीएफ काटा जाता है। जब कर्मचारी ईपीएफ मांगने जाता है तो उसको नौकरी से निकाल दिया जाता है। कहते हैं नेतागीरी कर रहे हो। उन्होंने ये भी बताया कि ऐसा करके दस-बारह लाख रुपए खा लिया जाता है।