वाराणसी
सफाई कर्मचारियों की मनमानी से ग्रामीण परेशान, संक्रामक बीमारियों का बढ़ा खतरा

वाराणसी। हरहुआ ब्लॉक के ग्राम पंचायत पुआरी खुर्द में महीनों से सफाई कर्मियों के न पहुँचने के कारण गंदगी का अंबार लग गया है। इससे ग्रामीणों में स्वास्थ्य संबंधी गंभीर चिंता पैदा हो गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत के बावजूद सफाई कर्मचारी अपने निर्धारित कार्यों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिले की कई ग्राम पंचायतों में कार्यरत सफाई कर्मचारी अपने मूल कार्य छोड़कर अन्य कार्यों में लगे हुए हैं, जिससे सफाई व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई है।
खानपट्टी क्षेत्र के गांव तिनघरवा के ग्रामीणों ने भी संयुक्त रूप से शिकायत पत्र जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) को सौंपा है। उन्होंने बताया कि उनके गांव में सफाई कर्मचारी महीने में केवल एक या दो बार ही आते हैं। नालियों में जमा गंदगी और बारिश के पानी ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि सफाई व्यवस्था न सुधरी तो इन गांवों में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाएगा।